ठाकरे परिवार को मिला पहला MLA, वर्ली विधानसभा सीट से 70,000 वोट से जीते आदित्य

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 04:24 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी राकांपा के सुरेश माने पर को 70,000 से अधिक मतों से हराया। पहली बार परिवार का कोई सदस्‍य चुनाव मैदान में उतरा है। इसके साथ ही ठाकरे परिवार का पहला सदस्‍य विधायक भी बन गया है। मुंबई की इस सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है।  पार्टी ने आदित्‍य को इसी सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाने का फैसला किया था।  विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने के पूरे आसार हैं।  दूसरी तरफ, कांग्रेस-राष्‍ट्रवादी कांग्रेस का गठजोड़ लगातार दूसरी बार सत्‍ता से दूर रही। 

PunjabKesari


ठाकरे परिवार के इतिहास में पहली बार चुनावी जंग में उतरे हैं आदित्य ठाकरे
ठाकरे परिवार के इतिहास में पहली बार चुनावी जंग में उतरे शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे अपने दादा, पिता और चाचा की तरह ही कला में रुचि रखते हैं। शिवसेना की 1966 में स्थापना करने वाले उनके दादा बाल ठाकरे कार्टूनिस्ट थे, यह गुण आदित्य के चाचा राज ठाकरे में भी है जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं। फोटोग्राफी की कला में आदित्य भी गंभीर रुचि रखते हैं। दक्षिणी मुंबई के वर्ली से शिवसेना के प्रत्याशी आदित्य (29), अपने परिवार के पहले व्यक्ति हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं। आदित्य ठाकरे द्वारा लिखी गई कविताओं के संकलन का लोकार्पण 2007 में अमिताभ बच्चन ने किया था। 

PunjabKesari

रेस्तरां रातभर खुले रखने की भी वकालत की थी वकालत
आदित्य 2010 में सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के अंग्रेजी साहित्य विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल रोहिंटन मिस्त्री की पुस्तक सच ए लॉन्ग जर्नी के विरोध का नेतृत्व किया था। आदित्य ठाकरे विधि स्नातक हैं और वे राज्य के युवाओं एवं सामाजिक मुद्दों से जुड़े कार्यों में काफी सक्रिय हैं। युवाओं को लुभाने के लिए आदित्य ने मुंबई के मॉल और रेस्तरां रातभर खुले रखने की भी वकालत की थी। शिवसेना शासित बृहन्मुम्बई महानगरपालिका ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब यह स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के पास लंबित है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News