शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, नोटबंदी की वजह से ''ईश्वर'' भी भिखारी बन गया

Tuesday, Nov 21, 2017 - 12:22 PM (IST)

मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने एक  बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना की मुखपत्र सामना में एक लेख लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि 'जनता ईश्वर है, लेकिन नोटबंदी के चलते ईश्वर को भी भिखारी बनकर रहना पड़ रहा है। नोटबंदी से देश की हालत चिंताजनक है। व्यापारियों के पास कैश नहीं है, उन्हें चिल्लर से काम चलाना पड़ रहा है।

बुलेट ट्रेन है मोदी सरकार का वरदान 
लेख में शिवसेना की ओर से लिखा गया, 'बुलेट ट्रेन मोदी सरकार का वरदान है, लेकिन मालाड में जो दुर्घटना हुई उसका श्रेय लेने को सरकार कि तरफ से कोई नही आया। इस बात का आश्चर्य है की 17 वर्ष के बाद हिंदुस्तान ने विश्व सुंदरी का खिताब जीता, उस हरियाणवी कन्या का नाम मानुषी छिल्लर है। अब मानुषी ने विश्व सुंदरी खिताब जीतकर देश कि शान बढाई वो सरकार के कारण ही ? इसका श्रेय सरकार ने क्यों नहीं लिया ? यह आश्चर्य कि बात है।'

मोदी सरकार ने की थी नोटबंदी की घोषणा
आपको बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत पुराने 500 और 100 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही लगातार नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया जा रहा है।

Advertising