तूफान में फंसा समुद्री जहाज, सवार थे 26 में 11 लापता

Friday, Oct 13, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: फिलीपींस तट के करीब प्रशांत महासागर में आए एक तूफान में शुक्रवार को एक जहाज डूब गया। जिसमें 11 भारतीय क्रू सदस्य गायब हो गए। जापान के तटरक्षक ने एक बयान में बताया कि 33205 टन वजनी हांगकांग में रजिस्टर्ड एमराल्ड स्टार जहाज पर 26 भारतीय नागरिक सवार थे। इस जहाज की तरफ से संकट के सिग्नल भी भेजे गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जहाज फिलीपींस के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर पूर्व में जा रहा था। जापान तटरक्षक को इसके सिग्नल मिले थे। उस क्षेत्र से जा रहे तीन अन्य जहाजों ने 15 क्रू मेंबर्स को बचा लिया, लेकिन 11 अभी भी लापता हैं। साथ ही बताया कि जहाज समुद्र में डूब चुका है। जापान तटरक्षक के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमने दो गश्ती नाव और तीन प्लेन उन्हें बचाने के लिए लगाए हैं, लेकिन तूफान की वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कत हो रही है।

Advertising