''धनुष-तीर'' पर शिंदे गुट का दावा, कल चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे नेता

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तीर धनुष' पर अपनी दावेदारी को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलने की तैयारी में है। शिंदे गुट के इस कदम को उस प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जिसका मकसद उद्ध ठाकरे गुट को चुनाव चिह्न ना मिलने देना है। राज ठाकरे ने तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

शिंदे गुट के लोकसभा में नेता राहुल शेवाले ने कहा, ‘‘हम पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलने वाले हैं।'' शिंदे गुट की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनाव में बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद मुरजी पटेल को उतारने का फैसला किया है। यह चुनाव रमेश लटके के निधन के कारण हो रहा है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना के उद्धव गुट के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News