आवारा कुत्तों को उनके लिए जगह तय कर वहां रखें : भाजपा विधायक ने आप सरकार से कहा
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली; आवारा कुत्तों के हमलों के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे कुत्तों के लिए एक जगह तय की जानी चाहिए और उन्हें वहां रखना चाहिए।
इस माह के शुरू में दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो छोटे भाइयों को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था जिससे उनकी मौत हो गई। भाजपा विधायक अजय महावर ने इस घटना का उल्लेख करते हुए दिल्ली सरकार से ऐसे मामलों को अपने हाथों में लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा की आवारा कुत्तों पर गठित समिति की सिफारिशों को भी लागू किया जाना चाहिए। वसंत कुंज की घटना के बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई थी और उनसे आवारा कुत्तों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल