शेखर सुमन को कई बार मिले राजनीतिक पार्टियों से ऑफर, बोले- ''मैं उस समय अंधा और बहरा हो जाता हूं''

Sunday, Apr 07, 2024 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपने नाटक 'एक हां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस नाटक में एक्टर नामी लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर  आएंगे। भारत के विभाजन के बाद और पाकिस्तान के बनने के बीच के समय पर आधारित ये नाटक चुनावों के मद्देनजर बेहद खास है। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें कई बार राजनीतिक पार्टियों से ऑफर्स मिले हैं।


शेखर सुमन ने कहा, 'नहीं, मंटो पर मेरा यह नाटक, एक हां, काफी अच्छा है। इसके जरिए कई राजनीतिक बयान लोगों तक पहुंचेंगे। मुझे बहुत सारे प्रस्ताव मिले हैं लेकिन जब वो अब मेरे पास आते हैं तो मैं बहरा और अंधा हो जाता हूं। मैंने खुद को राजनीति से दूर रखा है क्योंकि वैसे भी हमें अपने जीवन में राजनीति से निपटना पड़ता है। तो पहले उससे ही निपट लें।'


शेखर सुमन ने आगे कहा- 'मैं डिफॉल्ट रूप से राजनीति से जुड़ा था। ऐसी कोई चाहत नहीं थी। लेकिन कभी-कभी आप भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल हो जाते हैं और मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं अपने शहर, अपने समाज और अपने राज्य के लिए कुछ करना चाहता था। 

Parminder Kaur

Advertising