केजरीवाल को अब जनता समझने लगी हैः शीला दीक्षित

Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एमसीडी चुनावाें के शुरूअाती रूझानाें काे देखते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। शीला का कहना है कि जनता अब केजरीवाल काे समझने लगी है और उसी का नतीजा एमसीडी चुनावाें के रूझानाें में साफ देखने काे मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि केजरीवाल काे हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर मतों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक मिल रहे शुरुआती रुझानों में तीनों एमसीडी पर बीजेपी को कब्जा मिलता दिखता रहा है। वहीं आप नेता गोपाल राय ने एमसीडी चुनावाें के रूझानाें पर बात करते हुए कहा कि पिछले 10 साल एमसीडी में बीजेपी रही है और भ्रष्टाचार किया है, अगर इसके बाद भी उसे जीत मिली है, ताे यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी भारत से लोकतंत्र काे खत्म करना चाहती है। 
 

Advertising