राहुल गांधी पार्टी आॅफिस में समय दे तो बदल सकते है हालातः शीला दीक्षित

Friday, Apr 28, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के एमसीडी चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद तरह-तरह की बाते होने लगी है। अब दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को एक सलाह दी है। एक टीवी चैनल से बातचीत में शीला ने कहा कि राहुल को रोजाना 2 से 3 घंटे कांग्रेस मुख्यालय में बिताने चाहिए, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकें। जब सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष बनी थीं तो वो हर दिन कांग्रेस मुख्यालय में अपना वक्त देती थी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर राहुल कांग्रेस मुख्यालय में अपना समय देंगे तो माहौल जरूर बदलेगा। राहुल जैसे नेता ही ऐसा कर सकते हैं। 

शीला ने यूपी चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन को हार की एक बड़ी गलती बताते हुए कहा, मैंने गठबंधन के करीब 10 दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर गठबंधन होता है तो मैं इससे अलग रहूंगी, क्योंकि सीएम पद के दो उम्मीदवार नहीं हो सकते। उन्हाेंने कहा, मेरी समझ से ये अच्छा फैसला नहीं था और हम 7 सीटों पर सिमट के रह गए। ये बहुत ही परेशान करने वाली बात है। जिस तरह से हम तैयारी कर रहे थे हमें 50-70 सीटें आने की उम्मीद थी। 

Advertising