इन शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगी शेख हसीना

Saturday, Apr 08, 2017 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के भारत के दौरे पर हैं। यह हसीना के वर्तमान कार्यकाल में उनका पहला द्वीपक्षीय भारत दौरा होगा। बैठकों और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से इतर शेख हसीना 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों का सम्मान करेंगी। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवारवालों को पत्र और सिल्वर मेमेंटो प्रदान किया जाएगा।

सम्मानित होंगे ये शहीद:
1. शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का, परमवीर चक्र
2. शहीद मेजर अनूप सिंह, महावीर चक्र
3. शहीद सूबेदार मल्कियत सिंह, महावीर चक्र
4. शहीद सिपॉय अनसूया प्रसाद, महावीर चक्र
5. शहीद लेफ्टिनेंट (सीडीओ) समीर दास, विशिष्ट सेवा मेडल, नौसेना मेडल
6. शहीद स्क्वॉड्रन लीडर एबी सामंत
7. शहीद लांस नायक मोहिनी रंजन चक्रबर्ती, वीर चक्र

1,661 सैनिक हुए थे शहीद
1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के 1,661 सैनिक शहीद हुए थे। अब बांग्लादेश की सरकार उन शहीदों के बलिदानों का सम्मान कर रही है। यह निर्णय पीएम मोदी की 2015 में हुई ढाका यात्रा के दौरान लिया गया था। उसी समय से बांग्लादेश सरकार और भारत का रक्षा मंत्रालय इसकी रूपरेखा पर चर्चा कर रहे थे। यात्रा के बाद, बांग्लादेश अपनी सरकार के प्रतिनिधियों को शहीदों के परिजनों को पत्र और चेक देने के लिए भेजेगा। हसीना सरकार ने सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट अलॉट किया है।

 

Advertising