प्याज पर झलका हसीना का दर्द, अपने कुक को कह दी यह बात

Friday, Oct 04, 2019 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत से प्याज का निर्यात प्रतिबंधित होने पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को अपना दर्द जताया और कहा कि उन्होेंने अपने रसोईये को प्याज का इस्तेमाल बंद करने को कह दिया है। हसीना ने यहां भारत- बंगलादेश कारोबारी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि प्याज में थोड़ा दिक्कत हो गया हमारे लिए। मुझे मालूम नहीं, क्यूं आपने प्याज बंद कर दिया? मैंने कुक को बोल दिया, अब से खाना में प्याज बंद कर दो।

गौरतलब है कि घरेलू बाजार में प्याज के दामों में भारी तेजी को देखते हुए भारत सरकार ने 29 सितंबर को इसका निर्यात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके फलस्वरुप पड़ोसी देशों बंगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में प्याज दाम 200-300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पड़ोसी देश कई खाद्य पदार्थों के लिए भारत पर निर्भर हैं।

Seema Sharma

Advertising