शेहला रशीद के दावा कश्मीर में जल गए तीन घर, प्रशासन ने किया इन्कार

Wednesday, Sep 04, 2019 - 12:39 PM (IST)

श्रीनगर : जेएनयू की पूर्व उप प्रधान शेहला रशीद ने दावा किया है कि कश्मीर में तीन घर जल गये और प्रतिबंधों के कारण फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई जिससे लोग बेघर हो गये। वहीं प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा कि एक घर हलका सा क्षतिग्रस्त हुआ है और वो भी घर के मालिक को मुआवाजे की घोषणा कर दी गई है।
प्रशासन ने कहा कि घटना 20 अगस्त की है। फायर ब्रिगेड पहुंची और 6 बजे तक काम पर लगी रही। एक घर मामूली सा क्षतिग्रस्त हुआ। एसडीआरएफ के नियमों के तहत मुआवजा जारी किया गया। यह भी कहा गया फायर ब्रिगेड के संयुक्त निदेश खुद मौके पर थे।

आपको बता दें कि शेहला ने मंगलवार को दावा किया था कि कश्मीर में फायर ब्रिगेड के पास फोन सुविधा नहीं है, जिससे अलूची बाग में काफी नुकसान हुआ। आपातकाली नम्बर भी काम नहीं कर रहा है। परिणामस्वरूप तीन घर जल गये। उसने डीसी श्रीनगर से लोगों को मुआवजा देने की अपील की।

 

Monika Jamwal

Advertising