रोजगार का बेहतर साधन बन सकता है भेड़ पालन

Tuesday, Dec 15, 2020 - 09:11 PM (IST)

श्रीनगर: अनंतनाग के डीसी के के सिद्दा ने बेरोजगार युवा तबके से भेड़ पालन कोरोजगार के साधन के तौर पर देखने को कहा है। उन्होंने कहा  िक इस काम से रोजार की संभावनाएं प्रबल हैं। सिद्दा ने इस मौके पर खानाबदोश तबके के युचाओं को इस संदर्भ में यूनिट स्थपित करने हेतु मदद देने की बात भी की।


भेड़ पालन विभाग की तरफ से अनंतनाग के सरनाल में इंटीग्रेटेड शीप ब्रीडिंग एंड रियेरिंग स्कीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। लकी ड्रा के माध्यम से एक लाॅटरी निकाली गई और जिनका नाम आया उन युवाओं को काम शुरू करने हेतु 10 भेडें दी गईं। डीडीसी सिद्दा ने कहा कि युवा आगे आएं और इस काम दिल से शुरू करें। इसमें लाभ ही लाभ है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को काम शुरू करने में हर संभव मदद देगी।
 

Monika Jamwal

Advertising