जयललिता को याद कर भावुक हुईं शशिकला

Monday, Jan 09, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली : अन्नाद्रमुक की महासचिव वी.के.शशिकला ने चेन्नई में 2 दिवसीय मीडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन को दक्षिण भारत के राज्यों के मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। पार्टी प्रमुख का पद ग्रहण करने के बाद शशिकला का यह पहला मीडिया कार्यक्रम है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के साथ मंच साझा करते हुए शशिकला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। जयललिता के निधन के बाद 29 दिसंबर को शशिकला को पार्टी के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था। दिवंगत मुख्यमंत्री की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देने के दौरान वह भावुक नजर आई। सम्मेलन हॉल में स्क्रीन पर नजर आ रही जयललिता की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्त पार्टी प्रमुख की आंखों में आंसू छलक आए। जयललिता पर बनी इस लघु प्रस्तुति की समाप्ति पर शशिकला अपनी आंखों से आंसू पोंछती दिखीं। शशिकला को जयललिता अपनी बहन का दर्जा देती थीं।

बातचीत में शशिकला ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री का मीडिया से बहुत स्नेह था और अगर वह होतीं तो इस कार्यक्रम में जरूर शिरकत करतीं। इससे पहले वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी में अपना भाषण दिया। उन्होंने तमिलनाडु के विकास में जयललिता के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उनके दृष्टिकोण को आगे तक ले जाया जाएगा।

Advertising