सुषमा ने कुवैत से बाहर जाने से रोक दिए गए भारतीय को मदद का भरोसा दिलाया

Sunday, Nov 06, 2016 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज उस शख्स को मदद का भरोसा दिलाया जिसने कुवैत से अपने पिता की वापसी सुनिश्चित करने को लेकर उनके दखल की गुहार लगाई थी। एक अदालत के आदेश के कारण इस शख्स के पिता पर पिछले आठ साल से कुवैत छोडऩे पर रोक है।  

सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘मैं कुवैत में भारतीय राजदूत से कह रही हूं कि वे इस मुद्दे को कुवैत सरकार के सामने शीर्षस्थ स्तर पर उठाएं।’’ विदेश मंत्री ने यह प्रतिक्रिया उस वक्त जाहिर की जब शरद कोहली नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया कि उनके पिता को अदालत के एक आदेश के कारण मई 2008 से ही कुवैत से नहीं आने दिया जा रहा। कुवैत की एक अदालत ने उनके पिता के देश से बाहर जाने पर रोक लगा रखी है। विदेशों में मुश्किल में फंसे भारतीयों की मदद करने के लिए सुषमा अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
 

Advertising