पाक : बंटवारे के बाद पहली बार हिन्दुओं के लिए खुला 1,000 साल पुराना मंदिर

Tuesday, Jul 30, 2019 - 08:43 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

इस्लामाबाद (अनस): पाकिस्तान के पंजाब स्थित स्यालकोट में हिंदू मंदिर को दोबारा खोला गया जो पिछले 72 सालों से बंद पड़ा था। धारोवाल में 1,000 साल पुराने ‘शावाला तेजा सिंह’ मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था जिसे बंटवारे के दौरान वर्ष 1947 में बंद कर दिया गया था।  

प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर मंदिर को फिर खोलने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर बिलाल हैदर ने कहा कि लोग कभी भी यहां आने को आजाद हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising