राम मंदिर मामले पर बोले शत्रुघ्न- सुनवाई की नहीं कोई जल्दी

Friday, Mar 31, 2017 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी राम मंदिर पर शॉट मारा है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी वो अपनी पार्टी के नेताओं के भावनाओं के परे ही जाते दिख रहे हैं। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से जल्द सुनवाई करने से मना कर से जुड़े सवाल पर शुत्रुघ्न ने कहा ऐसी क्या जल्दी है? उन्होंने कहा कि अभी सब कुछ आराम से चल रहा है, सुख शांति है। राम मंदिर मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि अभी इसकी सुनवाई के लिए वक्त नहीं है। साथ ही कोर्ट ने फिलहाल इसके लिए आगे की कोई तारीख देने से भी इनकार कर दिया है।

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में अर्जी देकर मामले की जल्द सुनवाई की अपील की थी। स्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि मामले की सुनवाई में तेजी लाई जाए जिससे विवाद को सुलझाया जा सके। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी पक्षों को आपस में मिलकर मामला सुलझाने को कहा था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का एक जज इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका भी निभा सकता है।
 

Advertising