पटना विश्वविद्यालय को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी पर कसा तंज

Sunday, Oct 15, 2017 - 07:21 PM (IST)

पटना: बेबाक बयानों से अक्सर अपनी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत पर खर्च किये गये रुपये यदि विश्वविद्यालय के विकास पर लगाते तो अधिक बेहतर होता। सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की विशिष्ठ अपील किये जाने के बावजूद इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं होने से बिहार के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है। 


पटना विश्वविद्यालय के गौरवशाली अतीत के लिए ना ही किसी विशेष राशि के आवंटन की घोषणा की गई। शॉटगन के नाम से मशहूर सिन्हा ने जनता के हवाले से यहां तक कह दिया कि जो खर्च प्रधानमंत्री के स्वागत पर खर्च किया गया यदि उन पैसों के विश्वविद्यालय के विकास पर खर्च कर दिया जाता तो अधिक बेहतर होता। उन्होंने ट्वीट किया कि अब जनता यह कह रही है कि इस तरह के आयोजन से बेहतर होता कि इस तरह का आयोजन ही नहीं किया जाता। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए शॉटगन ने कहा कि इन सबके के बावजूद मैं प्रधानमंत्री को सलाम करता हूं कि उन्होंने पटना विश्वविद्यालय को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा जताई कि पटना विश्वविद्यालय अपने पुराने गौरव को पाने में सफल होगा।

 

Advertising