शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का कैग रिपोर्ट पर अहम बयान

Sunday, Jul 23, 2017 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने सेना के गोला-बारूद पर सामने अाई कैग रिपोर्ट पर चिंता जताई है। सिन्‍हा ने कहा कि ऐसे समय में (डोकलाम विवाद) रिपोर्ट का सार्वजनिक होना लोगों को हतोत्‍साहित कर सकता है। ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इस बार में सावधानीपूर्वक बात होनी चाहिए तथा जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए। 

'सिर्फ 10 दिनों के लिए गोला-बारूद'
चीन और पाकिस्‍तान से जारी तनाव के बीच कैग ने शुक्रवार को संसद में रिपाेर्ट रखी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय सेना के पास कई ऐसे महत्‍वपूर्ण गोला-बारूद हैं, जो सिर्फ 10 दिनों के लिए हैं। इसके अलावा गोला-बारूद की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए गए हैं। कैग ने कहा कि खराब गोला-बारूद का पता लगाकर उन्‍हें ठिकाने लगाने में काफी वक्‍त जाया होता है, जिससे कई बार डिपो में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।
 

Advertising