धोती-कुर्ता और चप्पल पहने सफर कर रहा था बुजुर्ग, TTE ने ट्रेन से उतारा

Saturday, Jul 06, 2019 - 01:06 PM (IST)

इटावा: शताब्दी एक्सप्रैस का कन्फर्म टिकट होने के बाद भी यू.पी. के इटावा जंक्शन में वृद्ध यात्री बाराबंकी के मूसेपुर थुरतिया के रहने वाले बाबा राम अवध दास को शताब्दी एक्सप्रैस से उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह धोती को अपने शरीर से लपेट रखा था और पैर में रबड़ की चप्पल धारण कर रखी थी। वृद्ध ने इस अपमान को रेलवे की शिकायत पुस्तिका में दर्ज करवाया और फिर वह बस से गंतव्य को रवाना हुए। वहीं बुजुर्ग को अपमानित कर शताब्दी एक्सप्रेस में बैठने से वंचित करने वाला रेलवे गलती मानने तो तैयार नहीं है। दूसरी ओर रेलवे ने इस प्रकरण की जांच का आदेश भी दे दिया है।



बताया जाता है कि बाबा राम अवध दास ने इटावा जंक्शन से गाजियाबाद के लिए गुरुवार 4 जुलाई को कानपुर से नई दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रैस में सीट ऑनलाइन टिकट लेकर बुक करवाई थी। ट्रेन के सी-2 कोच में 72 नंबर सीट कन्फर्म थी।  ट्रेन जब सुबह 7.40 बजे इटावा आई तो वह निर्धारित कोच में चढ़े कि तभी गेट पर मौजूद सिपाही ने उनको रोक लिया। इस दौरान उन्हें ट्रेन में चढऩे नहीं दिया।
 

Anil dev

Advertising