शशिकला ने जेल से पलानीस्वामी को दी बधाई, मंत्रियों को दिए निर्देश!

Sunday, Feb 19, 2017 - 03:04 PM (IST)

चेन्नई : बेंगलुरु जेल में बंद एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही जेल के स्पेशल रूम में बैठकर टीवी पर देख रही थी। जब शशिकला के करीबी ई पलानीस्वामी ने सदन में बहुमत हासिल कर लिया तो उन्होंने खुशी जाहिर की। सूत्रों के अनुसार शशिकला ने फोन पर पलानीस्वामी को बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा की और उन्हें कुछ निर्देश भी दिए। सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई थी। शशिकला को जिस कोठरी में रखा गया है, उसमें टीवी नहीं है। ऐसे में उन्होंने जेल प्रशासन से अपील की थी कि उन्हें दूसरे रूम में जाकर टीवी देखने दिया जाए।

पलानीस्वामी ने शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया। पलानीस्वामी को 122 सदस्यों का समर्थन मिला है, वहीं पन्नीरसेल्वम को केवल 11 वोट ही मिले। इस दौरान तमिलनाडु में काफी हंगामा भी हुआ। डीएमके विधायकों ने सदन में काफी हंगामा किया।  जिसके बाद पलानीस्वामी ने अपना बहुमत साबित किया। शनिवार शाम को डीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकालने जाने के बाद डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन और अन्य विधायक मरिना बीच पर भूख हड़ताल पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने स्टालिन और विधायको को अपनी हिरासत में ले लिया।

Advertising