शशि थरूर के टेबल पर दिखा उल्टा तिरंगा, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

Saturday, Jul 20, 2019 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर से मिलने के लिए सजायाफ्ता आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता और बेटा शांतनु कुछ दिनों पहुंचे थे। थरूर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी और लिखा कि संजीव भट्ट के साथ न्याय होना चाहिए। लेकिन थरूर ने यह बताते हुए जिन तस्वीरों को साझा किया उनमें टेबल पर रखा झंडा उल्टा देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई।

सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगों ने थरूर की जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा, "कृपया साहसी और बहादुर परिवारों के अपराधियों की मदद करने या उनसे मिलने का प्रयास करने से पहले तिरंगे का सम्मान करना सीखें।" सोशल मीडिया पर लोगों ने शशि थरूर की साझा की तस्वीरों में भारत के झंडे को उल्टा देखकर खूब खरी-खोटी सुनाई।

केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से सांसद शशि थरूर ने इस मुलाकात के दो फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "कल एक बैठक में साहसी श्वेता भट्ट और उनके बहादुर बेटे शांतनु के साथ उनके पति संजीव भट्ट की लंबी नजरबंदी को लेकर बातचीत हुई। न्याय जरूर होना चाहिए।" 




Pardeep

Advertising