रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शशि थरूर, दर्ज कराया मानहानि का केस

Monday, Dec 10, 2018 - 11:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच का विवाद थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। कानूनी नोटिस के बाद अब थरूर ने केंद्रीय मंत्री ​के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। 


कांग्रेस नेता ने तिरुवनंतपुरम कोर्ट में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने उन पर झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। इससे पहले थरूर ने अपने वकील के माध्यम से रविशंकर प्रसाद को एक लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में चेतावनी दी गई कि केंद्रीय मंत्री माफी मांगे नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें। 


बता दें कि पिछले दिनों थरूर ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था पंधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर चिपके बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है। उनकी इस टिप्पणी पर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर कहा था कि शशि थरूर जो एक मर्डर केस में आरोपी हैं उन्होंने भगवान शिव को अपमानित करने की कोशिश की। 

vasudha

Advertising