शशिकला जेल रिश्वत मामला: शीर्ष पुलिस अधिकारी को नोटिस जारी

Friday, Jul 14, 2017 - 08:02 PM (IST)

बेंगलुरू: अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला के साथ जेल में कथित तौर पर विशेष सलूक किए जाने पर विवादास्पद रिपोर्ट देने वाली एक शीर्ष पुलिस अधिकारी को राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया है और उससे यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसने मीडिया को इसकी जानकारी क्यों दी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह बिल्कुल नियमों के खिलाफ है। सिद्धारमैया ने उप महानिरीक्षक डी रूपा के अपनी रिपोर्ट पर सार्वजनिक टिप्पणी करने को लेकर खुलेआम नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अपने आरोपों के संबंध में अपने किसी भी वरिष्ठ से संपर्क कर सकती थीं। सिद्धारमैया ने कहा कि मीडिया के साथ विवरणों को सांझा करना उनकी तरफ से अनुचित है।

सीएम ने कहा- आरोपों से पुलिस विभाग शर्मसार
उन्होंने कहा कि मुख्यधारा और सोशल मीडिया पर आरोपों से पुलिस विभाग शर्मसार हुआ है। डीजीपी सत्यनारायण राव के खिलाफ रूपा ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच के आदेश दिये गए हैं। अपने वरिष्ठ राव को सौंपी गई रिपोर्ट में रूपा ने आरोप लगाया कि इस बात की चर्चा है कि शशिकला के साथ तरजीही सलूक करने के लिये 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई और यह भी कहा कि राव के खिलाफ भी आरोप हैं। राव ने रूपा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उसे बिल्कुल गलत और निराधार बताया। गत 10 जुलाई को केंद्रीय कारागार का दौरा करने के बाद अपनी 4 पन्ने की रिपोर्ट में रूपा ने कहा था कि नियमों का उल्लंघन करके यहां कारागार में शशिकला के लिए विशेष रसोईघर की व्यवस्था है। शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराई गई हैं।

Advertising