शर्मिष्ठा का शिवसेना को जवाब, मेरे पिता दोबारा नहीं आएंगे राजनीति में

Sunday, Jun 10, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रण्ब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा था कि अगर भाजपा 2019 में बहुमत हासिल नहीं कर पाती है तो वह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना सकती है।

राउत के इस बयान पर जवाब देते हुए पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। संजय राउत के इस बयान पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमान राउत, राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद मेरे पिता फिर दोबारा सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखने जा रहे हैं।'
 

इससे पहले रविवार को संजय राउत ने कहा था, 'हमें लगता है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में आरएसएस प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम आगे करने की तैयारी कर रहा है। किसी भी स्थिति में बीजेपी इस बार कम से कम 110 सीटों पर हारेगी।'
 

गौरतलब है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया था। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आज की इस घटना से यह साफ हो गया है कि बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स किस तरह से काम करता है।

 

 

shukdev

Advertising