#bharatkilakshmi के साथ बेटी की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर करें शेयर, PM मोदी की खास अपील

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने समाज, गांव और शहरों में बेटियों के सम्मान के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम ‘भारत की लक्ष्मी' आयोजित करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात' कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है। हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कई ऐसी बेटियां होंगी जो अपनी मेहनत और लगन से, टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही होंगी।

PunjabKesari

मोदी ने कहा कि इन बेटियों की उपलब्धियों को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें। इस बारे में ‘भारत की लक्ष्मी के साथ' हैशटैग का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले हम सभी ने मिलकर एक महा अभियान चलाया था, ‘सेल्फी विद डॉटर' जो दुनिया भर में फैल गया था। उसी तरह इस बर हम अभियान चलाएं ‘भारत की लक्ष्मी'। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि देश के सारे विद्यार्थी, टीचर और परिजन तनाव मुक्त परीक्षा से जुड़ें पहलुओं को लेकर अपने अनुभव बताएं, सुझाव दें। उन्होंने कहा कि उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News