Share Market : मुनाफा वसूली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरे

Thursday, Jan 18, 2024 - 10:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। कारोबारियों का कहना है कि हालिया रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफा वसूली के चलते बाजार में कमजोरी है। इसके अलावा विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली ने भी निवेशकों की भावना को खराब किया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 561.05 अंक गिरकर 70,939.71 पर पहुंच गया। निफ्टी 165.6 अंक टूटकर 21,406.35 पर था।

सेंसेक्स मंगलवार को 73,427.59 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी दिन निफ्टी ने भी 22,124.15 के अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इस तेजी के बाद बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 10,578.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सेंसेक्स बुधवार को 1,628.01 अंक या 2.23 प्रतिशत गिरकर 71,500.76 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 460.35 अंक या 2.09 प्रतिशत गिरकर 21,571.95 पर बंद हुआ।

Mahima

Advertising