मुहूर्त कारोबार में सर्राफा बाजार नरम, शेयर बाजार गरम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 07:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नए संवत 2075 की शुरुआत सर्राफा बाजार में निवेशकों के लिए ठीक नहीं रही लेकिन घरेलू शेयर बाजारों ने इसकी बंपर शुरुआत की। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये गिरकर 32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर भी 300 रुपये की नरमी के साथ 39 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोना तेज रहा लेकिन रुपये में मजबूती के चलते स्थानीय बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि संवत 2075 सर्राफा बाजार के लिये अच्छा रहेगा।

मौजूदा सत्र के पहले तीन महीने में कारोबार अनुमान के मुताबिक नहीं रहने के बाद भी आने वाले महीनों में शादियों का मौसम जोर पकडऩे से कारोबार अच्छा रहेगा।’’ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मुहूर्त कारोबार में 245.77 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी रही और यह 35,237.68 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में 68.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 10,598.40 अंक पर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News