शारदा घोटालाः पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची CBI , हो सकते हैं गिरफ्तार

Sunday, May 26, 2019 - 08:44 PM (IST)

कोलकाता: सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी कुमार को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है। रविवार शाम सीबीआई की एक टीम कोलकाता स्थित कुमार के घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक कुमार घर पर मौजूद नहीं हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है। सीबीआई को शक है कि कुमार देश छोड़कर जा सकते हैं। ऐसे में इमिग्रेशन एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

इससे पहले करोड़ों रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले में आरोप और कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया ।लुक आउट नोटिस होने का मतलब है कि राजीव देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। नोटिस के मुताबिक, राजीव एक साल तक देश से बाहर नहीं जा सकते हैं और यदि वह ऐसा प्रयास करते हैं तो इमीग्रेशन अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप देंगे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीबीआई ने कुमार को देश छोडऩे से रोकने के लिए और उनके किसी भी संभावित कदम के बारे में एजेंसी को सूचित करने के लिए इस सप्ताह सभी हवाईअड्डों और आव्रजन अधिकारियों को सतर्क किया है।

shukdev

Advertising