लालू को जेल मिलने पहुंचे शरद यादव, विपक्ष को एकजुट करने को लेकर हुई बातचीत

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 05:36 PM (IST)

रांचीः बिहार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से सोमवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी नेता शरद यादव रांची की होटवार जेल में मिलने गए। उनके साथ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौौजूद थे। 

शरद यादव ने लालू से मुलाकात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा। इसके साथ-साथ शरद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके सारे देश को आर्थिक संकट में डाल दिया है। 

शरद यादव ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए वह झारखंड आए है। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा के खिलाफ संविधान बचाओ और साझा विरासत बचाओ कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लालू यादव की झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी से भी फोन पर बातचीत हुई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News