शरद यादव के समर्थकों ने निकाला राजभवन मार्च, कहा- लोकतंत्र का हो रहा अपमान

Tuesday, Dec 19, 2017 - 06:28 PM (IST)

पटनाः जदयू के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शरद यादव के समर्थकों ने इस फैसले के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ मार्च का आयोजन किया।

जानकारी के अनुसार, समर्थकों द्वारा कारगिल चौक पर पार्टी के सदस्यों सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता जमा हुए और फिर वहां से राजभवन के लिए मार्च निकाला। इस मार्च को जिला प्रशासन द्वारा जेपी गोलंबर के पास रोक दिया। 

यह मार्च जदयू नेता अरुण श्रीवास्तव, पूर्व सांसद अर्जुन राय और रमई राम के नेतृत्व में निकाला गया। इन नेताओं के द्वारा राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया कि शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा से अयोग्य घोषित करना लोकतंत्र का अपमान है। 

मुख्यमंत्री पर साधा निशाना 
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का विकास कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। नीतीश जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए यात्रा कर रहें हैं। उनका कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार शरद यादव के खिलाफ साजिश रच रही है। 

Advertising