शरद यादव को राज्यसभा से अयोग्य ठहराया जाना असंवैधानिक: केजरीवाल

Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: शरद यादव की राज्यसभा से अयोग्य ठहराये जाने को पूर्णत: गैरकानूनी और असंवैधानिक करार देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि यह एक राजनीतिक बैर है।  केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, शरद यादव जी को राज्यसभा से अयोग्य ठहराया जाना पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसे वापस लिये जाने की मांग करते हैं।

 उल्लेखनीय है कि विद्रोही जनता दल(यूनाइटेड) नेताओं शरद यादव और अली अनवर को जद(यू) नेता एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता आर सी पी सिंह की अपील पर चार दिसम्बर को राज्यसभा से अयोग्य ठहरा दिया गया था।

Advertising