शरद पवार को सातवीं बार चुना गया एनसीपी का अध्यक्ष

Sunday, Apr 29, 2018 - 08:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय क्रांति पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार को सातवीं बार  सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष और पदेन निर्वाचन अधिकारी टी.पी पीतांबरम मास्टर ने यह जानकारी दी।

पीतांबरम ने बताया कि पवार को तीन साल के लिए फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है। वह आगामी 10 जून को पुणे में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में फिर से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से 15 प्रस्ताव आए थे। जिसमें सभी ने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार का नाम सुझाया था।

राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं भरा था। इसलिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।   

Yaspal

Advertising