NCP चीफ शरद पवार हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Monday, Jan 24, 2022 - 03:51 PM (IST)

मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अपने चिकित्सक द्वारा सुझाए गए उपचार का पालन कर रहा हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें।
 

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का देश में कहर जारी है। ऐसे में मुंबई की बात की जाए तो रविवार को यहां से कोरोना संक्रमण के 2,550 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,833 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,535 पर पहुंच गई। स्थानीय नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी थी। 
 

वहीं, आज कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों में करीब 8 प्रतिशत (27,469) की कमी है। वहीं इस अवधि में 439 और मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 89 हजार 848 हो गई है। 

Anu Malhotra

Advertising