EC के झटके के बाद भी शरद नहीं मान रहे हार, फिर से करेंगे बिहार का दौरा

Thursday, Sep 21, 2017 - 01:19 PM (IST)

पटनाः जदयू के साथ बगावत पर उतर चुके नेता शरद यादव किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं हैं। वह लगातार अपने दल को असली बताने में जुटे हुए हैं। पार्टी पर दावा करने की अपील खारिज होने के बाद उन्होंने फिर चुनाव आयोग से समय की मांग की ताकि वह अपने पक्ष को ओर मजबूती से सामने रख सके। राज्यसभा सांसद अली अनवर ने बताया कि शरद यादव 25 सितंबर से 28 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरे में वह मुख्यमंत्री का असली चेहरा जनता के सामने रखेंगे।

यादव के इस दौरे पर सभी की निगाहें टिकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरद के निशाने पर रहेंगे। वह नीतीश कुमार के फैसले को जनता के सामने गलत साबित करके ही दम लेंगे। बिहार के इस दौर में वह राजधानी पटना से आरा-बक्सर, सासाराम-कैमूर और इसके बाद औरंगाबाद से लेकर गया, जहानाबाद और अरवल जाएंगे। 

बता दें कि शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। समय की मांग के चलते आयोग द्वारा उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है। वहीं शरद दल का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं    

Advertising