शरद ने स्वत: पार्टी छोड़ी, राज्यसभा सदस्यता भी खोएंगे-त्यागी

Sunday, Aug 27, 2017 - 09:19 PM (IST)

पटना : जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली में शामिल होकर राज्यसभा का सदस्य बने रहने की योग्यता खो दी है। त्यागी ने कहा कि शरद यादव ने पार्टी की अनुमति के बगैर राजद की रैली में भाग लिया जिससे यह स्पष्ट है कि उन्होंने स्वे‘छा से पार्टी का त्याग कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में शरद यादव के पास राज्यसभा का सदस्य बने रहने की योग्यता नहीं रह गई है।

प्रधान महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही इस मामले पर फैसला लेकर राज्यसभा के सभापति एम वैंकय्या नायडू को रिपोर्ट भेजेगी। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार यदि कोई नेता स्वे‘छा से अपनी पार्टी छोड़ देता है और वह किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है। 

Advertising