शरद गुट ने की नए पदाधिकारियों की घोषणा, जदयू ने किया पलटवार

Sunday, Oct 22, 2017 - 02:53 PM (IST)

पटनाः जदयू के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शरद यादव द्वारा पार्टी के पदाधिकारियों की घोषणा करने पर पलटवार किया है। नेता नारायण सिंह ने कहा कि शरद जी को अपनी सदस्यता बचाने के लिए वकीलों की मदद की आवश्यका पड़ेगी, इसी कारण उन्होंने अपनी पार्टी में वकीलों को रख लिया है।

वहीं दूसरी तरफ आरसीपी सिंह ने शरद पर हमला बोलते हुए कहा कि शरद यादव पता नहीं किस पार्टी का गठन कर रहे हैं जबकि उनकी कोई पार्टी नहीं है। 

बता दें कि जदयू के बागी नेता शरद यादव ने अपने दल के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगाई है। शरद यादव ने रमई राम को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। 

शरद यादव की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार छोटू भाई वसावा को शरद दल की जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। राज्यसभा सांसद अली अनवर को उपाध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया है। 

पार्टी के अरूण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी की सहमति के साथ पदाधिकारियों के नामों का चुनाव किया गया है। शरद यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य साझी विरासत को बढ़ावा देना है और इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगेे। 
 

Advertising