राज्यसभा के निर्णय ने दिलाई शरद और अली अनवर को राहत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:58 PM (IST)

पटना: जदयू के बागी नेताओं शरद यादव और अली अनवर को राज्यसभा के निर्णय से काफी राहत मिली है। पार्टी द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग पर अपना पक्ष रखने के लिए एक हफ्ते का वक्त ओर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के महासचिव दीपक वर्मा शरद यादव और अली अनवर को सूचित किया कि राज्यसभा के नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय ओर दे दिया गया है। सचिवालय ने शरद यादव और अनवर से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा था जिसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई है।

अनवर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें न्याय प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण उन्हें अपना जवाब तैयार करने के लिए समय की जरूरत है। 

महासचिव ने लगाया आरोप 
जदयू महासचिव संजय झा ने आरोप लगाया कि बागी नेता देर करने की रणनीति अपना रहे हैं ताकि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अयोग्य ठहराए जाने की बात को टाल सकें। 

Advertising