ऑफ द रिकार्ड: शत्रुघ्न और यशवंत के साथ प्रधानमंत्री मंच सांझा नहीं करेंगे

Thursday, Oct 12, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार विश्वविद्यालय ने संकेत दिया है कि न तो लोकसभा सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और न ही पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा 14 अक्तूबर को पटना में होने वाले विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में स्टार अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समारोह में मुख्यातिथि बनने को अपनी सहमति दे दी है और प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यातिथि की इस बात के लिए अनुमति जरूरी है कि उनके साथ मंच पर कौन बैठेगा। 



यशवंत और शत्रुघ्न बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं तथा उन्हें सम्मानित अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया तथा उन्हें संकेत दिया गया कि वे मंच पर बैठेंगे मगर इस मामले को लेकर काले बादल मंडरा गए क्योंकि पी.एम.ओ. के विचार अलग हैं। पी.एम.ओ. ने इस समारोह के संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम भेजा है और अब यह स्पष्ट हुआ है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे मंच पर बैठेंगे। उनके साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी होंगे जिनको आमंत्रित किया गया है, वह हैं पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर। राज्यपाल सतपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी मंच पर बैठेंगे। विश्वविद्यालय ने शत्रुघ्न और यशवंत को सूचित कर दिया है कि वे मंच पर नहीं बैठ सकते।

Advertising