सांई बाबा को लेकर शंकराचार्य ने फिर दिया विवादित बयान!

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2016 - 07:30 PM (IST)

द्वारका: शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने श्री सांई बाबा को लेकर एक फिर विवादित टिप्पणी की है। शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र में सूखे के लिए साईं पूजा को जिम्मेदार ठहराया है। 
 
हरिद्वार में स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा है कि, जब भी गलत लोगों की पूजा होने लगती है तब सूखे और अकाल मौत जैसे हालात बनते हैं। स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा कि, साईं एक फकीर थे और वो अमंगलकारी थे और जब उनकी पूजा होती है तब आपदा आती है। इन जगहों पर सूखा, बाढ़ और अकाल मौत होती हैं और महाराष्ट्र में ये सबकुछ हो रहा है। 
 
ये पहली बार मौका नहीं है जब जब शंकराचार्य ने साईं को लेकर ऐसे विवादित बयान दिए हों। वह पहले भी साईं पूजा का मान्यता देने का विरोध करते रहे हैं। साल 2014 में उन्होंने कहा था कि सांई बाबा भगवान नहीं थे। उन्होंने कहा था कि मंदिरों से श्री सांई बाबा की तस्वीरें हटा ली जाऐं। उन्होंने सांई बाबा के पूजन का विरोध किया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News