ब्रिटेन में भारतीय को मिल सकता है PM से भी ज्यादा शक्तिशाली पद ! होंगे सम्राट जैसे ठाठ

Monday, Oct 21, 2019 - 03:01 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में एक भारतीय का प्रधानमंत्री के पद से भी शक्तिशाली पद पर कब्जा हो सकता है । भारत के राज्य गुजरात से ताल्लुक रखने वाले शैलेश वारा ब्रिटेन की संसद में हाउस ऑफ कॉमेंस के स्पीकर पद की रेस में हैं। पिछले 600 सालों से यह पद सबसे शक्तिशाली पदों से एक है। इस पद पर रहने वाले को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा सैलेरी मिलती है।

यही नहीं ब्रिटेन की राजनीतिक-प्रशासनिक व्यवस्था में इस व्यक्ति का ओहदा यहां की सरकार से कहीं ऊपर है।ब्रिटेन में इस पद को हासिल करने वाला किसी सम्राट जैसे ठाट-बाट के साथ रहता है। इस शक्तिशाली स्पीकर पद की रेस में शामिल शैलेश वारा ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कन्जर्वेटिव पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं और वो थेरेसा मे सरकार के दौरान उत्तरी आयरलैंड के राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

हालांकि स्पीकर पद के लिए शैलेश वारा की राह आसान नहीं है। इस पद के लिए कम-से-कम नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे समय में जब ब्रेक्जिट के प्रारुप पर ब्रिटेन की संसद को अंतिम फैसला लेना है, यहां के स्पीकर का महत्व और बढ़ जाता है।नए स्पीकर के लिए 4 नवंबर को वोटिंग होनी है।

Tanuja

Advertising