आईएएस शेलेन्द्र कुमार जम्मू कश्मीर के नये मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त
punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:32 PM (IST)

जम्मू: चुनाव आयोग ने शेलेन्द्र कुमार को जम्मू कश्मीर का मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। कुमार 1995 के केडर के आईएएस हैं। उन्हें शालीन काबरा की जगह नियुक्त किया गया है। जम्मू कश्मीर में पंचायती चुनाव हो रहे हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है जम्मू कश्मीर सरकार के परामर्श के बाद 1950 के People Act की धारा 13ए की उप धारा ( 1) और जेके की धारा 7ए के तहत शेलेन्द्र कुमार को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाता है। अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह करते हुये शेलेन्द्र कुमार किसी और अतिरिक्त पद की भार नहीं लेंगे।