बेटे आर्यन खान के बरी होने पर ऐसा था पापा शाहरुख खान का रिएक्शन, वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- सच्चाई की जीत हुई

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 03:19 PM (IST)

मुंबई: क्रूज़ ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलते ही बड़ी राहत मिली। ऐसे में  आर्यन को ड्रग्स मामले में आज सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक चार्जशीट में कहा कि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला और उन पर और पांच अन्य को आरोपी साबित करने लिए "पर्याप्त सबूत" नहीं था हालांकि 14 अन्य आरोपियों पर एनसीबी ने आरोप लगाए हैं।
 
वहीं आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि आर्यन और उनके पिता शाहरुख खान ने अब चैन की सांस ली है। आखिरकार, सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने कहा कि इस युवक पर आरोप लगाने या उसे गिरफ्तार करने के लिए उनके पास कोई मैटिरियल नहीं था, उसके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला था।  

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था और करीब 22 जिन जेल में बिताए थे हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News