शाहीद अफरीदी ने कश्मीरी छात्रों से कहा, प्रदर्शनों के लिए पढ़ाई मत छोड़ो

Friday, Apr 20, 2018 - 03:31 PM (IST)

 श्रीनगर: पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्कीपर शाहीद अफरीदी ने कश्मीर के युवाओं को परामर्श दिया है कि वे हर हालात में अपनी पढ़ाई को जारी रखें। उन्होंने कहा कि अगर शैक्षिणक संस्थान बंद हैं तो घर पर बैठकर पढ़ाई करें पर पढ़ाई जारी रखें। अफरीदी ने कहा कि अपने समय का सदुपयोग करो क्योंकि शिक्षा जिन्दगी के लिए बहुत जरूरी है।  कश्मीर के एक स्थानीय समाचार पत्र राइजिंग कश्मीर को दिये इंटरव्यू में अफरीदी ने यह बात कही और कश्मीरी युवाओं को पढऩे का सुझाव दिया।

अफरीदी ने कहा कि उसे मौजूदा स्थिति का पता नहीं है पर अगर स्थिति छात्रों के अनुकूल नहीं है और वे स्कूल नहीं जा सकते हैं तो घर पर रहें और पढ़ाई करें। कश्मीर में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों को अफरीदी ने कहा, अगर कश्मीर में स्थिति क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल नहीं है तो वे क्या कह सकते हैं। अपने कश्मीर दौरे के बारे में उन्होंने कहा, जब प्लान बनेगा तो जरूर आउंगा। पाक क्रिकेटर ने कहा कि लोग कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और कश्मीर मसले का हल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है।
 

Monika Jamwal

Advertising