भाजपा की मांग- शहीद उमर फयाज रोड रखा जाए बाबर रोड का नाम

Friday, May 19, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखने की मांग की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद मीनाक्षी लेखी और एनडीएमसी को पत्र लिखकर अपील की है। बग्गा ने कहा कि राजपूताना राइफल के लेफ्टिनेंट उमर फयाज की शहादत पर पूरा देश गम में डूबा है। वह सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने कश्मीर में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवावस्था में ही सेना में भर्ती हो गए। वह भारत के लिए लड़े और अपनी बहादुरी का परिचय दिया। लिहाजा इस जाबाज को श्रद्धांजलि देने के लिए बाबर रोड का नाम बदलकर लेफ्टिनेंट उमर फयाज रोड कर दिया जाए।


बग्गा ने कहा कि इससे भारत के लोग शहीद फयाज से प्रेरणा लेंगे, जिसने अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जिंदगी बेहद कम उम्र में कुर्बान कर दी। राजपूताना राइफल्स के ऑफिसर 23 साल के फयाज की एक रिश्तेदार के घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। कश्मीरी किसान के बेटे फयाज ने दिसबंर 2016 में आर्मी ज्वॉइन की थी। इससे पहले प्रशांत भूषण की पिटाई करके बग्गा सुर्खियों में आ चुके हैं।

 

Advertising