शाह ने करूर की घटना को लेकर सीएम स्टालिन से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:50 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्ति किया है और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात कर स्थिति का जायजा लिया तथा राज्य सरकार हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

इससे पहले शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ के दौरान हुई लोगों की दुखद मृत्यु से अत्यंत दु:खी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

गौरतलब है कि तमिलनाडु के करूर में आयोजित टीवीके के संस्थापक विजय की रैली के दौरान शनिवार रात मची भगदड़ में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News