शाह का कांग्रेस पर हमला, बोले विचारधारा का त्याग कर दिया है

Saturday, Jul 30, 2016 - 11:27 PM (IST)

नई दिल्ली: विचारधारा का त्याग करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा प्रमुख अमित शाह ने आज जाति और पारिवारिक राजनीति की निंदा की और अपने सहयोगी रामविलास पासवान का नाम उन नेताओं में गिनाया जिनकी पहचान परिवार से होती है। लेखकों के सम्मेलन में शाह ने कहा कि विचारधारा की राजनीति ही जाति, निजी हित और परिवार की राजनीति का विकल्प है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकार ही अपने विकास के एजेंडे को लागू कर सकती है क्योंकि वे किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि पार्टी और विचारधारा से जुडी हैं।  
 
उन्होंने कहा कि राममनोहर लोहिया के निधन के बाद उनका आंदोलन निस्तेज हो गया। विभिन्न समाजवादी धड़ों की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक हित के कारण कुछ को कांग्रेस में समाजवाद नजर आया और कुछ को चरण सिंह में। अंतत: समाजवाद की अवधारणा से जुडी सभी विचारधारायें धीरे धीरे जातिवादी दलों में बदल गई। अगर आप बिहार और उत्तरप्रदेश के सभी जाति आधारित दलों की जड़ों को देखें तो आप पाएंगे कि उनकी समाजवादी पृष्ठभूमि रही है।’’  
 
उन्होंने कहा, ‘‘10-15 वर्षों में वे एक जाति तक सीमित नहीं रहे और अगर आप वस्तुनिष्ठ विश्लेषण करें तो वे परिवार का प्रतीक बन गए। चाहे यह मुलायम सिंह यादव की पार्टी हो या नीतीश कुमार की या रामविलास पासवान या फिर लालू यादव की पार्टी हो। ये सभी परिवार की पार्टी बन गए। न तो समाजवाद रहा न ही जातिवाद सिर्फ परिवार रह गया।’’ 
Advertising