नई श्रम संहिता से ESI, EPF योजना नहीं होंगी प्रभावित: अमित शाह

Friday, Jun 01, 2018 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नई श्रम संहिताओं से श्रमिकों के लिये कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ)जैसी कल्याणकारी योजनाओं को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने यह आश्वासन मजदूर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दिया। 

शाह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पर नयी श्रम संहिता 2018 ईएसआई और ईपीएफ योजनाओं में नकारात्मक बदलाव नहीं करने दिया जाएगा। उनसे मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में बीएमएस के अध्यक्ष साजी नारायण, संगठन सचिव बी. सरेंद्र भी शामिल थे। बैठक के दौरान बीएमएस के नेताओं ने कहा कि नयी श्रम संहिता में कुछ प्रावधान ऐसे हैं जिनसे ईएसआई और ईपीएफ योजनाओं पर संकट आ सकता है। इन योजनाओं को नयी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल किया जा रहा है।  

चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि मजदूरों से संबंधित मामलों के निपटारे की त्रिपक्षीय प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए एक मंत्री समूह का गठन किया जाएगा। बीएमएस ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुुरक्षा के दायरे में लाने का स्वागत किया। इससे तकरीबन 43 करोड़ मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लगभग 14 लाभ मिलने लगे हैं। इससे असंगठित क्षेत्र करोड़ों श्रमिक सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर हो सकते हैैं। 
 

vasudha

Advertising