गाड़ी से नीचे नहीं उतरे शाह, कार्यकर्ता मायूस

Wednesday, Sep 20, 2017 - 07:59 PM (IST)

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 2 दिन के दौरे पर आज यहां पहुंचने पर छह निर्धारित स्थानों पर कार्यकर्ता उनके  स्वागत के लिए खड़े थे लेकिन उनके गाड़ी से नीचे नहीं उतरने से कुछ कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी।  

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रात: 9.30 बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे, जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के साथ मार्ग में उनका डोईवाला, रिस्पनापुल, आराघर चौक, सर्वे चौक एवं दिलाराम चौक पर भव्य स्वागत के कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे और वहां पूरी तैयारी की गई लेकिन जहां-जहां पर शाह का स्वागत किया गया वह वहां पर वह अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और उत्साहित कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी नजर आई। वहीं कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल रैली शाह के काफिले के आगे चल रही थी और कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों का खुलकर उल्लंघन किया। 

रैली के बाद शाह ने होटल मधुबन में प्रदेश पदाधिकारियों, कोर ग्रुप, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, जिला महामंत्रियों, जिला परिषद चैयरमैन, सहकारी बैंक अध्यक्षों, मेयर, राष्ट्रीय पदाधिकारियों आदि की बैठक में भाग लिया और सभी को आवश्यक निर्देश दिये। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद व पूर्व मुयमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चन्द्र खंडूरी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ लगभग सभी विधायक मौजूद थे।

Advertising