शिखर सम्मेलन एक अमिट छाप छोड़ गया, अमित शाह ने जी20 की सफल अध्यक्षता पर पीएम मोदी को बधाई दी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक सफलता' के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो भारतीय परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है। जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया। उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने आम सहमति के माध्यम से नई दिल्ली घोषणापत्र को अंगीकार किया और अफ्रीकी संघ को इस समूह के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया।

अमित शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जी20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई।'' केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे नई दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करना हो या अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना हो, शिखर सम्मेलन ने मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के दृष्टिकोण पर खरा उतरने वाले भू-राजनीतिक क्षेत्रों के बीच विश्वास के पुल का निर्माण किया।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के एकमात्र महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर सभी को एकजुट करते हुए, शिखर सम्मेलन हमारे देश के हर नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो हमारे उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News