कोरोना से जीतेंगे जंग, जरूरतमंदों के खाने के लिए लगातार डटे हुए हैं सेवादार

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:53 AM (IST)

कठुआ:  लाकडाउन के बीच किसी को भूखे पेट न सोना पड़े, इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रयासों से गुरुद्वारा सिंह सभा कठुआ में लगातार पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से लंगर सेवादारों द्वारा तैयार किया जा रहा है जबकि यूनाटेड कठुआ की टीम लंगर को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद कर रही है। यही नहीं क्वारंटाइन होम मेें भी खाना पहुंचाया जा रहा है। हजारों की तादाद में लोगों को खाना खिलाने के लिए सेवादारों और यूनाटेड कठुआ की टीम के प्रयास जारी हैं।

 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के सहयोग के साथ साथ स्थानीय युवा भी इस लंगर के लिए सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारलीवंड क्षेत्र के युवा यहां निष्काम सेवा कर रहे हैं और सेवा करके खाना तैयार कर रहे हैं। दोनों ही समय का लंगर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस ने भी उनका सहयोग मांगा था, जिसके बाद यह सेवा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए इस तरह का प्रयास जारी रहेगा। इस पूरी प्रक्रिया में यूनाइटेड कठुआ की टीम भी पूरा सहयोग दे रही है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News